Latest Updates

View All

Khairiyat Puncho | Chhichhore | Nitesh Tiwari | Arijit Singh | Sushant, shraddhra

Content Outline

     खैरियत पूछो  Khairiyat Lyrics in Hindi


    Song Title: Khairiyat Pucho
    Movie: Chhichhore (2019)
    Singer: Arijit Singh
    Lyrics: Amitabh Bhattacharya
    Music: Pritam
    Music Label: T-Series


    Khairiyat Lyrics in Hindi


    खैरियत पूछो कभी तो कैफियत पूछो
    तुम्हारे बिन दीवाने का क्या हाल है

    दिल मेरा देखो ना मेरी हैसियत पूछो
    तेरे बिन एक दिन जैसे सौ साल है

    अंजाम है तय मेरा
    होना तुम्हें है मेरा
    जितनी भी हों दूरियां फिलहाल हैं
    ये दूरियां फिलहाल हैं

    हो.. खैरियत पूछो कभी तो कैफियत पूछो
    तुम्हारे बिन दीवाने का क्या हाल है

    दिल मेरा देखो ना मेरी हैसियत पूछो
    तेरे बिन एक दिन जैसे सौ साल है

    तुम्हारी तस्वीर के सहारे
    मौसम कई गुज़ारे
    मौसमी ना समझो पर इश्क को हमारे
    नज़रों के सामने मैं आता नहीं तुम्हारे
    मगर रहते हो हर पल मंज़र में तुम हमारे

    अगर इश्क से है मिला
    फिर गर्द से क्या गिला
    इस गर्द में ज़िन्दगी खुशहाल है
    ये दूरियां फिलहाल हैं

    ओ.. खैरियत पूछो कभी तो कैफियत पूछो
    तुम्हारे बिन दीवाने का क्या हाल है

    दिल मेरा देखो ना मेरी हैसियत पूछो
    तेरे बिन एक दिन जैसे सौ साल हैं

    अंजाम है तय मेरा
    होना तुम्हें है मेरा
    जितनी भी हों दूरियां फिलहाल हैं
    ये दूरियां फिलहाल हैं