मेहदी वाले हाथ वो तेरे | Mehdi wale hath tere lyrics
मेहदी वाले हाथ वो तेरे | Mehdi wale hath tere lyrics | पायल वाले पाँव मेहदी वाले हाथ वो तेरे
Song | :Mehdi wale hath wo tere |
lyrics by | :Sayeed Quadri |
song in the voice of | :Guru Randhawa |
release on | :14 January 2021 |
presents | :Gulshan Kumar and T-Series |
music by | :Sachet-Parampara |
मेहदी वाले हाथ वो तेरे | Mehdi wale haath tere tere lyrics | पायल वाले पाँव मेहदी वाले हाथ वो तेरे
मेहँदी वाले हाथ वो तेरे
मेहँदी वाले हाथ वह तेरे
पायल वाले पाँव
याद बोहत आते हैं मुझको
तू और अपना गाँव
कच्ची पगडंडी के रास्ते
और नीम की छाँव
कच्ची पगडंडी के रास्ते
और नीम की छाँव
याद बोहत आते हैं मुझको
तू और अपना गाँव
मेहँदी वाले हाथ
गाँव का वो तालाब
जहां हर रोज़ मिला करता था
बातें करते करते तेरी चूड़ी भी गिनता था
तेरी भोली बातें सुनकर
अक्सर मैं हस्ता था
याद उन्हें अब भी करता हूँ
शहर में सुबह शाम याद
उन्हें अब भी करता हूँ
शहर में सुबह शाम
याद बोहत आते हैं मुझको
तू और अपना गाँव
मेहँदी वाले हाथ
मेहँदी वाले हाथ हो मेहँदी वाले हाथ
क्या तूने अब भी रखे हैं
प्रेम के वो संदेस
पत्थर बांध के छत पर
तेरी देता था जो फेंक
याद मुझे करता है
क्या तू अब उनको देख
क्या तेरे होंठों को पता है
अब भी मेरा नाम
क्या तेरे होंठों को पता है
अब भी मेरा नाम
याद बोहत आते हैं मुझको
तू और अपना गाँव
मेहँदी वाले हाथ वो तेरे
पायल वाले पाँव
मेहँदी वाले हाथ वो तेरे
पायल वाले पाँव
याद बोहत आते हैं मुझको
तू और अपना गाँव
नाच मेरी रानी| Naach Meri Rani Hindi Lyrics |Guru Randhawa, Nikhita Gandhi
चोली के पीछे क्या है, चोली के पीछे Lyrics | cholii ke piichhe kyaa hai, cholii ke piichhe Lyrics
Post a Comment