Pehle Pyaar Ka Pehla Gham Lyrics in hindi
Pehle Pyaar Ka Pehla Gham Lyrics| Jubin, Tulsi | Javed
A,
Rajesh R
| Khushali, Parth | Manan, Rashmi | Bhushan K
तुम
समझते क्यों नहीं,
अगर तुम युही
मुझे देखते रहोगे
तो मुझे तुमसे
प्यार हो जायेगा
फिर से |
जिंदगी
एक पिघलती हुई
इसक्रीम की तरह है
अगर टेस्ट नहीं
करोगे तो पिघल
जाएगी |
Pehle Pyaar Ka Pehla Gham Lyrics | Jubin, Tulsi | Javed
A, Rajesh R
| Khushali, Parth | Manan, Rashmi | Bhushan K
बिन बोले
यु ...
तेरा जाना
शायद न
शह पाए हम
इतनी सारी
सांसे है पर
इक भी
न ले पाए
हम
आ भी
जाओ...
न आये
तो
सचमुच ही
ना
मर जाये
हम
पहले प्यार
का पहला गम
पहली बार
है आंखे नम
पहले प्यार
का पहला गम
पहली बार
है आंखे नम
पहला है
तन्हाई का ये
मौसम
अरे आ
भी जाओ वरना
रो देंगे हम
पहले प्यार
का पहला गम
सज धज
के तेरी मै
राह ताकू
सज धज
के तेरी मैं
राह ताकू
तारीख बता
कब आओगे
बात दिनों
की या वर्षो
की
कितना वक्त
लगाओगे
अरे आ
भी जाओ वरना
रो देंगे हम
माना की
दुरी सी है,
थोड़ी मज़बूरी
भी है
लेकिन इक
दिन बदलेंगे ये
मौसम
हां तुमको
जय्दा रोने न
देंगे हम
मेरी नींद
में ख्वाब में
सब में तू
Post a Comment