जो तू मेरा हमदर्द है | Humdard Lyrics in Hindi
जो तू मेरा हमदर्द है सुहाना हर दर्द है
================================================================
पल....दो पल....की है क्यों है जिंदगी
इस प्यार को है सदियाँ काफी नहीं
तो खुदा से माँग लूँ
रहना है बस यहाँ
अब दूर तुझ से जाना नहीं
जो तू मेरा हमदर्द है
जो तू मेरा हमदर्द है
सुहाना हर दर्द है ..
जो तू मेरा हमदर्द है
तेरी मुस्कुराहटें है ताकत मेरी
मुझको इन्ही से उम्मीदे मिली
चाहे करे कोई सितम यह जहाँ ..
इनमे ही है सदा हिफाज़त मेरी
जिंदगानी बड़ी खूबसूरत हुई
जन्नत अब और क्या होगी यहाँ
जो तू मेरा हमदर्द है
जो तू मेरा हमदर्द है
सुहाना हर दर्द है
जो तू मेरा हमदर्द है वो…
तेरी धड़कनों से है ज़िन्दगी मेरी
ख़्वाहिशें तेरी अब दुआएं मेरी
कितना अनोखा बंधन है ये
तेरी मेरी जान जो एक हुई
लौटूंगा यहां तेरे पास मैं हाँ
वादा है मेरा मर भी जाऊं कहीं
जो तू मेरा हमदर्द है
जो तू मेरा हमदर्द है
सुहाना हर दर्द है
जो तू मेरा हमदर्द है हमदर्द है
हम्म… हमदर्द है हम्म… हमदर्द है हम्म… हमदर्द है
================================================================
जो तू मेरा हमदर्द है | Humdard Lyrics in Hindi
Song Credits
Song : Humdard
Movie : Ek Villain (2014)
Singer : Arijit Singh
Musician & Lyricist : Mithoon
================================================================
Post a Comment