Latest Updates

View All

जब से वृंदावन में आना जाना हो गया Lyrics in Hindi

Content Outline

     जब से वृंदावन में आना जाना हो गया | श्री गौरव कृष्ण गोस्वामी जी

    =========================================================================
    जब से वृंदावन में आना जाना हो गया

    =========================================================================
    Music Credits
    Album: Mujhe Tera Diwana Banadiya
    Song: "Jabse Banke Bihari Humare Hue"
    Voice, Lyrics, Composition: Gaurav Krishna Goswamiji
    Music, Mixing, Mastering: Sumit Grover, Bhupati Audio Labs
    Music Label: VrajRas Productions
    Video: Fleavas Productions

    =========================================================================
    जब से वृंदावन में
    आना जाना हो गया ।।
    मैं राधा रानी का
    मैं बांके बिहारी का
    दीवाना हो गया।।
    मैं तो दीवाना हो गया
    मैं तो दीवाना हो गया
    जब से वृंदावन में
    आना जाना हो गया।।
    =========================================================================
    मैं राधा रानी का
    बांके बिहारी का
    दीवाना हो गया।।
    दिल में राधा रानी है
    नंद लाल है नंद लाल है।।
    सत गुरु के दर का ये कमाल है
    ये कमाल है ये कमाल है।।
    वृंदावन में अब
    मेरा ठिकाना हो गया।।
    मैं राधा रानी का
    बांके बिहारी का
    दीवाना हो गया।।
    =========================================================================

    आंसू कभी भी आँखों, 
    में भरने नहीं देते 
    चेहरे पे मेरे कभी दर्द उभरने नहीं देते 
    इस तरह करते है कृपा,
    गुरुवर गोविंद
    मैं टूट भी जाऊ तो 
    बिखरने नहीं देते
    जब से वृंदावन में
    आना जाना हो गया ।।
    मैं राधा रानी का
    मैं बांके बिहारी का
    दीवाना हो गया।।
    =========================================================================

    हर तरफ मस्ती है
    राधा नाम की
    जो गए मिल जाये झलक 
    घनश्याम की 
    जिंदगी का ये सफर 
    सुहाना हो गया  
    मैं राधा रानी का
    मैं बांके बिहारी का
    दीवाना हो गया।।
    =========================================================================
    अब मुझे जमाने की 
    परवाह नहीं
    जिंदगी में अब भी,
    कोई चाह नहीं
    दिल मेरा वृन्दावन 
    वरसाना हो गया  
    मैं राधा रानी का
    मैं बांके बिहारी का
    दीवाना हो गया।।
    =========================================================================
    शुबह होती है शाम होती है 
    जिंदगी यूँ ही तमाम होती है
    जिंदगी होती है खुशनशीब उसकी 
    जिसकी प्यारे के नाम होती है 
    मैं राधा रानी का
    मैं बांके बिहारी का
    दीवाना हो गया।।
    =========================================================================