Latest Updates

View All

तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी लिरिक्स इन हिंदी

Content Outline

    तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी | राहत फ़तेह अली खान

    =========================================================================
    Song:- Dillagi
    Music Director:- Ustad Nusrat Fateh Ali Khan, Salim Sulaiman
    Starring:- Huma Qureshi, Vidyut Jammwal
    Lyrics:- Manoj Muntashir, Purnam Allahabadi
    Music Laber:- T-Series
    =========================================================================
    तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी


     तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी
    तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी
    कभी दिल किसी से लगा कर तो देखो
    तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी
    कभी दिल किसी से लगा कर तो देखो


    तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी
    तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी
    कभी दिल किसी से लगा कर तो देखो


    तुम्हारे ख्यालों की दुनिया यही है
    ज़रा मेरी बाहों में आ कर तो देखो


    देख के मुझे क्यूँ तुम देखते नहीं
    यारा ऐसी बेरुखी सही तो नहीं
    रात दिन जिसे माँगा था दुआओं में
    देखो गौर से कहीं मैं वोही तो नहीं


    मैं वो रंग हूँ जो चढ़ के कभी छूटे ना
    मैं वो रंग हूँ जो चढ़ के कभी छूटे 
    ना दामन से


    तुम्हें प्यार से प्यार होने लगेगा, तुम्हे प्यार से प्यार होने लगेगा
    मेरे साथ शामें बिताकर तो देखो, तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी
    मोहब्बत की राहों में आकर तो देखो.....


    तेरे लिए मैं जियूं, तुझपे ही मैं जान दूँ
    दिल की कहूं, दिल की सुनु
    इश्क़ है दिल्लगी नहीं, दिल्लगी दिल्लगी नहीं


    तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी
    मोहब्बत की राहों में आ कर तो देखो
    मोहब्बत की राहों में आकर तो देखो
    =========================================================================