ISKCON NVCC Temple at Katraj Kondhwa Pune | इस्कॉन टेम्पल कात्रज- कोंढवा रोड पुणे
इस्कॉन/ ISKCON क्या हैं ?
इस्कॉन या ISCON इसका मतलब होता है INTERNATIONAL SOCIETY FOR
KRISHNA CONSCIOUSNESS सरल भाषा में ये कह सकते है कि एक ऐसा कृष्णा चेतना समाज जो बहुत सारे देशों में फैला हुआ है| यह एक हरे कृष्ण आंदोलन है या ये कह सकते है कि यह एक गौड़ीय धर्म का एक संगठन है| ISCON कि स्थापना साल 1966 में New York शहर में स्वामी A.C. BHAKTIVEDANTA PRABHUPADA द्वारा हुई थी|
इस्कॉन NVCC टेम्पल कात्रज- कोंढवा रोड पुणे
जैसा कि हम जानते है कि ISKCON मंदिर एक अंतरराष्ट्रीय मंदिर हैं तो इसकी कुछ मंदिर भारत में भी है उनमें से आज हम एक मंदिर की बात करेंगे जो की पुणे में इस्थित है,यह मंदिर Google Map के अनुसार पुणे रेलवे स्टेशन से लगभग 11 K.M. कि दूरी में है|
मंदिर का उद्घाटन फरवरी 2013 में भारत के राष्ट्रपति (श्री प्रणव मुखर्जी) द्वारा किया गया था।
मंदिर में तीन प्रमुख ब्लॉकों में है -
1. श्री श्री राधा वृंदावनचंद्र मंदिर।
2. इस्कॉन बालाजी मंदिर
3. ब्रह्मचारी आश्रम, गीता भवन और सामुदायिक भवन।
मंदिर का प्रमुख द्वार कि फोटो
कब कब खुलता हैं ये मंदिर ?
वैसे तो मंदिर सुबह 4 बजे ही खुल जाता है, पर इतनी सुबह केवल पुजारियों के लिये ही खुलता है| मंदिर की जो पहली आरती होती है वो सुबह के 4. 30 AM से 5. 00 AM तक रहती है यह आरती श्री श्री राधा वृंदाचन्द्र मंदिर में होती है और श्री बालाजी मंदिर की पहली आरती सुबह 5. 00 AM से 5. 35 AM तक रहती है|
बाकि सभी दर्सन के समय नीचे लिखे गये है,
श्री श्री राधा वृंदाचन्द्र मंदिर
04.30AM - 05.00AM
07.15 AM - 08.00 AM
08.30 AM - 11.55 AM
12.30 PM - 01.00 PM
04.30PM - 06.30 PM
08.30PM - 08.45PM
श्री बालाजी मंदिर
05.00 AM - 05.35AM
07.30 AM - 08.10 AM
08.40 AM - 12.10 PM
04.30 PM - 06.40 PM
07.10 PM - 08.10 PM
0840 PM - 08.55 PM
इन समय के अलावा मंदिर में दर्सन बंद रहता है - दोपहर 1 बजे से शाम 04.30 तक|
क्या मिलता है प्रसाद में ?
इस्कॉन मंदिर में मुख्यतः प्रसाद में खिचड़ी दी जाती है, यहाँ भी शाम के समय खिचड़ी दी जाती है| सुबह कभी हलवा या कोई भी मीठी चीज दी जाती है बाकी शाम से प्रसाद के तौर पर खिचड़ी दी जाती है|
मंदिर के आसपास क्या है?
इस्कॉन मंदिर पहुंचने से पहले कात्रज कोंढवा रोड के पास कान्हा रेस्टोरेंट मिलेगा| कान्हा रेस्टोरेंट से दक्षिण दिशा की तरफ चलने पर मंदिर मिलता है, मंदिर के प्रमुख गेट के पहले एक गोविन्द स्नैक्स & बैकरी नाम से रेस्टोरेंट है| मंदिर से जुडी एक सोसाइटी है बरसाना नाम से|
Post a Comment