तुम पे हम तो Tum Pe Hum Toh Lyrics in Hindi – Bole Chudiyan
====================================================
तुम पे हम तो मरे जा रहे हैं
मिटने की जिद्द किये जा रहे हैं
तुम पे हम तो मरे जा रहे हैं
मिटने की जिद्द किये जा रहे हैं
====================================================
तुम पे हम तो मरे जा रहे हैं
मिटने की जिद्द किये जा रहे हैं
सोचके तुमको लगता है दिल को
अपनी नज़र में लुटे जा रहे हैं
तुम पे हम तो मरे जा रहे हैं
मिटने की जिद्द किये जा रहे हैं
ख्वाब तो बस जरिया है तुमको पाने का
तेरे साँसों में बस के दिल तक आने का
ख्वाब तो बस जरिया है तुमको पाने का
तेरे साँसों में बस के दिल तक आने का
कैसा सफ़र है कैसी डगर है
राहतों से दूर हुए जा रहे हो
तुम पे हम तो मरे जा रहे हैं
मिटने की जिद्द किये जा रहे हैं
====================================================
छू भी लो नज़र से मुझे क्यूँ शर्माते हो
है इश्क तुम्हें भी बेपनाह क्यूँ छुपाते हो
छू भी लो नज़र से मुझे क्यूँ शर्माते हो
है इश्क तुम्हें भी बेपनाह क्यूँ छुपाते हो
बिन तेरे आजकल लगता है हर पल
बेतहासा हम तो बिखरे जा रहे हैं
तुम पे हम तो मरे जा रहे हैं
मिटने की जिद्द किये जा रहे हैं
तुम पे हम तो मरे जा रहे हैं
मिटने की जिद्द किये जा रहे हैं
सोचके तुमको लगता है दिल को
अपनी नज़र में लुटे जा रहे हैं
तुम पे हम तो मरे जा रहे हैं
मिटने की जिद्द किये जा रहे हैं
मिटने की जिद्द किये जा रहे हैं
मिटने की जिद्द किये जा रहे हैं
मिटने की जिद्द किये जा रहे हैं
====================================================