-->

पुरास (गांव), Puras Village, गुढ़ तहसील, रीवा जिला -lyricsgana.in

पुरास (गाँव), गुढ़ तहसील, रीवा जिला- lyricsgana.in

क्या होता है गाँव?(परिचय)

एक येसा शब्द गाँव पता नहीं इसकी खोज किसने की क्योंकि पर इतना प्यारा है की लगभग हर मानव को प्रभावित कर सकता है। गाँव सुनने में जितना प्यारा होता है,वास्तव में उतना होता भी है। गाँव का शुद्ध वातावरण शेहत के लिए बहुत ही अच्छा होता है। गांव की अपनी एक अलग ही पहचान होती है।

ज्यादा वार्तालाप ना करते हुए मैं अपना परिचय देता हूं ,पाठको मेरा नाम गौरव तिवारी हैं मैं पुरास पंचायत में आने वाले गांव भीटी का निवासी हूं जो तहसील गुढ़, जिला रीवा,मध्य प्रदेश में आता है।

आज मैं अपने गांव के बारे में लिखने जा रहा हूं जिसका नाम पुरास (भीटी) हैं। यदि पुरास का अर्थ देखे तो दो शब्दो से मिलकर बना है पुरास = पु+ रास पु का अर्थ कमल से और रास का अर्थ समूह से निकाला जाता है, मतलब वो स्थान जहां कमल के फूलो की अधिकता पाई जाती है पुरास कहलाता है। यहां पर प्रमुख रूप से तिवारी समुदाय के लोग निवास करते हैं|

क्या है इतिहास पुरास गाँव का?

ये कहा जाता है कि रीवा नरेश ने हरना उत्तर प्रदेश के निवासी श्री राम निरंजन राम तिवारी जो कि लोधी राजाओ के राज गुरु थे उनको रीवा लाये थे, और उनके बंशज श्री सुमेर शाह तिवारी जो तिवनी के निवासी थे, उनको उस समय के राजा श्री नरहरि देव ने सन 1745 में पुरास सहित कुल 12 गाँव को गहिरा पावइ में देकर बसाये थे, जिनके बंशज हम लोग पुरास और आस पास के गाँवो में रहते हैं|

पुरास पंचायत सन में महसांव पंचायत से अलग होकर एक नहीं पंचायत बनी, लेकिन पोस्ट ऑफिस अभी भी महसांव ही हैं यहाँ कुल 12 टोले हैं जिनमे 10 टोलों की पोस्टल कार्यालय महसांव है, और भीटी टोला और भीटी का पटौता हैं। पुरास एक पंचायत हैं जिसमे में 2 गाँव आते हैं पुरास और भीटी ,भीटी शब्द भीट से निकल कर आया हैं। पुरास पंचायत की कुल जनसंख्या 2250 के लगभग हैं,यहाँ लगभग 70%तिवारी,लगभग 5 % द्विवेदी ,लगभग 10% पिछड़ा वर्ग,10 से 15%चौरसिया समुदाय के लोग निवास करते है| पुरास (भीटी) रीवा जिले से 20 km. पूर्व दिशा में स्थित हैं यह राजधानी भोपाल से 550 km मध्य प्रदेश के पूर्व  स्थित हैं।

कौन कौन से गाँव है, पुरास गाँव के करीब?

  • खजुहा (2  किमी)
  • चौडियार (3 किमी)
  • महासांव  (1 किमी)
  • भालुहा (4 किमी) 
  • पतौता (1 किमी)
  • गेरुई (2 किमी)
ये सारे गांव पुरास  के पड़ोसी गांव हैं। पुरास से पश्चिम की ओर रीवा तहसील, पूर्व की ओर गुढ़ तहसील , उत्तर की ओर रायपुर कर्चुलियान तहसील,से घिरा हुआ है।

कुछ बातें पुरास गाँव के बारे में

  • गाँव का नाम : पुरास /भीटी 
  • पोस्टल कार्यालय : महसांव /पटौता 
  • तहसील : गुढ़ 
  • विकासखण्ड : रीवा 
  • जिला : रीवा 
  • संभाग :रीवा
  • राज्य : मध्य प्रदेश 
  • बोली / भाषा : बघेली /हिंदी 
  • पिनकोड :486553
  • टेलीफोन कोड / एसटीडी कोड:07662
  • विधानसभा क्षेत्र : गुढ़ विधानसभा क्षेत्र
  • विधानसभा विधायक: नागेंद्र सिंह
  • लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र :रीवा 
  • सांसद: जनार्दन मिश्रा
  • सरपंच का नाम: पुनीता गोपालशरण तिवारी 

पुरास पंचायत में कितने सरपंच हुए?

पुरास पंचायत में पहली पंचायत चुनाव सन में हुई थी और यहाँ के पहले सरपंच शिवशरण मणि तिवारी थे| यहाँ के सरपंचो की सूची इस प्रकार
  1. शिवशरण मणि तिवारी 
  2. रामभद्र तिवारी 
  3. यज्य शरण की पत्नी 
  4. अरुण सोनी  
  5. गोपाल शरण तिवारी 
  6. गोपाल शरण तिवारी 
  7. पुनीता तिवारी (गोपाल शरण तिवारी)

कितनी जनसँख्या है पुरास पंचायत में?

  • कुल जनसंख्या :2250 (लगभग )
  • घरों की कुल संख्या: 500 (लगभग )
  • महिला जनसंख्या: 48.3% (लगभग )
  • पुरुष जनसंख्या: 51. 7 % (लगभग )
  • कुल साक्षरता दर: 67 . 7 % (लगभग )
  • महिला साक्षरता दर 28.1% ( लगभग )
  • अनुसूचित जनजाति जनसंख्या: 2.1% (लगभग )
  • अनुसूचित जाति जनसंख्या: 24.9% (लगभग )
  • कार्यशील जनसंख्या: 42.5% (लगभग )

पुरास पंचायत की राजनीतिक पार्टी और मतदान केंद्र

पुरास में राजनीति पार्टी - भारतीय जनता पार्टी, भाजपा, बसपा, कांग्रेस इस क्षेत्र के प्रमुख राजनीतिक दल हैं।

पुरास के पास मतदान केंद्र / बूथ
  1. पुरास 
  2. महासॉव 
  3. भीटी 
  4. कोलइया 
  5. खजुहा

कैसे पहुंचा जा सकता हैं पुरास?

  1. रेल द्वारा- पुरस के पास 10 किमी .से कम में कोई रेलवे स्टेशन नहीं है परन्तु रीवा रेल्वे स्टेशन इससे मात्र 25 km दूर हैं जो इसका सबसे नजदीकी रेल्वे स्टेशन हैं।
  2. हवाई जहाज द्वारा- इसके नजदीक कोई भी एयरपोर्ट नहीं हैं परन्तु रेवा में चोरहटा हवाई पट्टी बानी हैं। इसके सबसे नजदीक एयरपोर्ट जबलपुर हैं| 
  3. जलमार्ग द्वारा- यहाँ जलमार्ग द्वारा आने का कोई भी रास्ता नहीं हैं
राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े होने के के कारण अन्य साधनो द्वारा यहाँ आसानी पहुँचा जा सकता हैं| 

पुरास के नजदीक विश्वविद्यालय/ शिक्षा केंद्र

  1. अबधेश प्रताप  विश्विद्यालय रीवा महाविद्यालय 
  2. शासकीय गुढ़ महाविद्यालय गुढ़ 
  3. ML  चौरसिया बी.एड कॉलेज खड्डा रीवा 
  4. (TRS)शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय रीवा
स्कूल 
  1. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासॉव 
  2. शासकीय प्राथमिक पाठशाला पुरास 
  3. ज्यान ज्योति माध्यमिक विद्यालय पुरास

पुरास के पास स्वास्थ्य केंद्र 

  1. शासकीय चिकित्सालय गुढ़ 
  2. संजय गाँधी  हॉस्पिटल रेवा 
  3. उप स्वास्थ केंद्र पुरास

पुरास के पास के बस स्टैंड 

  1. बस स्टैंड महासॉव 
  2. गुढ़ बस स्टैंड 
  3. रीवा बस स्टैंड

पुरास के नजदीक सिनेमा/ATM

  1. समदरिया सिनेमा: रीवा- एनएच-7  रवींद्र नगर रीवा मध्य प्रदेश (20  किमी )
  2. आकृति सिनेमा- कॉलेज चौराहा के पास (22  किमी दूर )
  3. झंकार कार्निवल सिनेमा- गुढ़ चौराहा के पास रीवा मध्य प्रदेश (15.0 किमी)
ATM
  1. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ATM गुढ़ 
  2. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ATM रीवा 
  3. बैंक ऑफ़ इंडिया ATM रीवा 
  4. HDFC बैंक ATM रीवा

पुरास में स्थित मंदिर

  1. श्री हनुमान मंदिर-भीटी (रजाईत वाले) - 1 किमी.
  2. श्री मरी माता मंदिर - 0.500 मीटर.
  3. श्री काली माता मंदिर -महसाव-1 किमी.
  4. श्री कष्टहर नाथ मंदिर -गूढ़ -9 किमी (पुरास से पूर्व की ओर)
  5. श्री भैरम बाबा मंदिर -गूढ़ -15 किमी (पुरास से पूर्व की ओर)
  6. श्री चिरहुला नाथ मंदिर -रीवा -15 किमी (पुरास से पश्चिम की ओर)
पुरास में स्थित मंदिर | PURAS KE MANDIR

-प्रेषक-
गौरव तिवारी
Follow -By Facebook
Follow- By Instagram

******************************THANK YOU******************************

See Also :