-->

कुछ ऐसे विचार जो जीवन को बदल दे | Motivational Line

 जिंदगी में ये 3 बाते हमेशा याद रखिये-

  1.  जिंदगी में पैसे के साथ साथ व्यवहार कमाओ क्युकी आखिरी समय में चार करोड़ नहीं चार लोग ही साथ देते है|
  2. जिंदगी में जो बात खाली पेट और खाली जेब सिखाती है वह बात कोई टीचर या कोई यूनिवर्सिटी नहीं सिखा सकती| 
  3.  पानी अपनी पूरी जिंदगी एक पेड़ को पानी देकर बड़ा करता है इसलिए पानी कभी पेड़ को डूबने नहीं देता इसलिए कुछ भी हो जाये अपनों से जुड़े रहे| 

ये 3 बातें जो हमारी सोच बदल देती है- 

  1. हम हर एक रात अलरम लगाते है, सुबह उठने के लिए लेकिन हमें नहीं पता होता की हमारी अगली सुबह होगी भी या नहीं|  इसे उम्मीद कहते है|
  2. एक बार गांव के सारे लोगों ने कहा की कल हम सब भगवान से प्रार्थना करेंगे की बारिश हो और अगले सुबह सब लोग आये पर एक बच्चा छाता लेकर आया इसे कहते है विश्वाश|   
  3. जब पिता अपने बच्चे को हवा में उछालता है तो बच्चा रोता नहीं हसता है क्युकि उसे अपने पिता पर भरोसा होता है की वह उसे गिरने नहीं देंगे|  इसे कहते है भरोसा|

3 कड़वी लेकिन सच्ची बातें 

  1. इंसान का सबसे अच्छा रिश्ता उसकी सेहत होती है क्युकी अगर सेहत बिगड़ गई तो हर रिश्ता बोझ लगने लगता है| 
  2. अकेले चलना सीखिये क्युकी सहारा कितना भी मजबूत क्यों न हो, एक ना एक दिन छूट ही जाता है|  
  3. मुस्कुराना सीखिये क्युकी रोना तो जिंदगी पैदा होते ही सीखा देती है|  
3 कड़वी लेकिन सच्ची बातें

ये 3 बातो से हमेशा दूर रहिये अगर जिंदगी में खुश रहना है तो 

  1. अगर आपका समय ख़राब चल रहा है तो, नेगेटिव खयाल से दूर रहिये| 
  2. अगर आपका समय अच्छा चल रहा है तो, घमण्ड (Ego) से दूर रहिये| 
  3. अगर आपके आस पास किसी का समय अच्छा चल रहा है तो, जलन भावना से दूर रहिये|   

3 सलाह जो आपके बड़े काम आएंगी

  1. हर महीने पैसे बचाना सीखें, इससे फर्क नहीं पड़ता की कितने पैसे बचाये, बस बचाये 
  2. अपने माँ बाप की बात हमेशा मानो क्युकी सही मायने में केवल वही है जो आपका हर परिस्थिति में हमेशा भला ही सोचेंगे| 
  3. अकेले चलना सीखिए, चलने की लिए हमेशा किसी का इंतजार मत करो, अपना पहला कदम जल्द से जल्द उठाओ| 
Motivational Line

ये 8 बातें कड़वी है लेकिन सच्ची है 

  1. पति की परीक्षा हमेशा पत्नी की बीमारी में होती है| 
  2. पत्नी की परीक्षा हमेशा पति की गरीबी में होती है |
  3. बेटे की परीक्षा सदी के बाद होती है |
  4. बेटी की परीक्षा जवानी में होती है |
  5. दोस्त की परीक्षा मुसीबत में होती है | 
  6. भाई की परीक्षा लड़ाई में होती है |
  7. बहन की परीक्षा जायदाद में होती है |
  8. औलाद की परीक्षा हमेशा बुढ़ापे में होती है |

आज के जमाने के 5 कड़वे सच

  1. परिवार से सागा आपका कभी कोई हो नहीं सकता |
  2. गरीब का हर कोई दोस्त हो नहीं सकता |
  3. आज भी लोग अच्छी सीरत वाले पर ध्यान नहीं देते बल्कि अच्छी सूरत वाले को ढूढ़ते है |
  4. आज के ज़माने में इज़्ज़त सिर्फ पैसे की होती है इंसान की नहीं |
  5. जिस इंसान को सबसे ज्यादा अपना समझते है जीवन में धोखा वही देता है |

दुनिया के 3 सबसे खूबसूरत सच 

  1. अभी तक आपने अपने सारे अच्छे दिन जिया नहीं है, अभी आपके अच्छे दिन आने बाँकी है| 
  2. जो आपका है वो आपका तक जरूर पहुंचेगा चाहे वो कोई चीज़ हो, इंसान हो या फिर समय   
  3. अभी भी आपके देर नहीं हुई है आपके पास पूरा समय जो आप बनना चाहते थे वो बन सकते है | 

See Also :