-->

कन्हैंया मेरी लाज रखना | Kanhaiya Meri Laaj Rakhna | Lyrics in Hindi

कन्हैंया मेरी लाज रखना Lyrics in Hindi

******************************************
Song: Kanhaiya Meri Laaj Rakhna
Singer: Reshmi Sharma
Music: Dipankar Saha
Lyricist: Abhishek Sharma "Madhav"
Category: Hindi Devoitonal ( Shyam Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
Label: Yukiu

तर्ज:- तू माने या ना माने दिलदारा 


******************************************
एक तू ही मेरा जग बेगाना,
कन्हैया मेरी लाज रखना,
मैने सब कुछ तुमको ही माना,
कन्हैंया मेरी लाज़ रखना,
एक तू ही मेरा जग बेगाना,
कन्हैंया मेरी लाज रखना,
******************************************
एक तू ही मेरा जग बेगाना,
कन्हैया मेरी लाज रखना,
मैने सब कुछ तुमको ही माना,
कन्हैंया मेरी लाज रखना,
एक तू ही मेरा जग़ बेगाना,
कन्हैंया मेरी लाज रखना,
******************************************
ज़ीवन सफ़र में जब भी मैं हारूँ,
तब मैं कन्हैया तुमको पुकारुं,
बनके साथी दौड़े चले आना,
कन्हैंया मेरी लाज रखना,
एक तू ही मेरा जग बेगाना,
कन्हैंया मेरी लाज रखना,
******************************************
दिल रो रहा है लब मुस्कुराएँ,
तू सब जानता है तुझे क्या बताए,
क्या हक़ीक़त है क्या है फ़साना,
कन्हैंया मेरी लाज रखना,
एक तू ही मेरा जग बेगाना,
कन्हैंया मेरी लाज रखना,
******************************************
मोह माया का लोभ ना देना,
मुझको झूठा रोब ना देना,
मेरे ऐबो से मुझको बचाना,
कन्हैंया मेरी लाज रखना,
एक तू ही मेरा जग बेगाना,
कन्हैंया मेरी लाज़ रखना,
******************************************
झूठे भरोसे दुनिया दिलाएं,
वक़्त पे कोई काम ना आए,
माधव रुक ना जाना करके बहाना,
कन्हैंया मेरी लाज रखना,
एक तू ही मेरा जग बेगाना,
कन्हैंया मेरी लाज रखना,
******************************************
एक तू ही मेरा जग बेगाना,
कन्हैया मेरी लाज रखना,
मैने सब कुछ तुमको ही माना,
कन्हैयाँ मेरी लाज रखना,
एक तू ही मेरा जग बेगाना,
कन्हैंया मेरी लाज रखना,
******************************************


See Also :