Latest Updates

View All

Mere Sawal Ka Lyrics – Shehzada | Shashwat Singh

Content Outline

    मेरे सवाल का तू ही जवाब है | Shehzada | Shashwat Singh | Shalmali Kholgade 

    Mere Sawaal Ka Song Details:


    Mere Sawal Ka Lyrics – Shehzada | Shashwat Singh
    Image Credit by T-Series

    Mere Sawal Ka Lyrics in Hindi

    मैं पगला गया
    हूं ये जनता
    जो दिल के मोहल्ले में
    तू आ गया

    मेरे सवाल का
    तू ही जवाब है

    मेरे सवाल का
    तू ही जवाब है
    ये सवेरे सवेरे ही
    ख्वाब आ गया

    खुल के जो तू हंसे
    मेरी आंखें न हटें
    तेरे आने से
    सूरज भी शर्मा गया

    मैं पगला गया
    हूं ये जनता
    जो दिल के मोहल्ले में
    तू आ गया

    बेहोश होश है
    सब खामोश है

    हो बेहोश होश है
    सब खामोश है
    तेरी बातों में मैं
    ये कहां आ गया

    मेरे सवाल का
    तू ही जवाब है
    ये सवेरे सवेरे ही
    ख्वाब आ गया

    धुंधूं कहां कोई ऐसा जो
    जो समझे बिना बोले पता तो
    न चंदा को तोड़ के लाए वो
    पर चांद हो दिल उसका

    पैसे भले काम कामये वो
    पार ज़ोरों से डेली हंसाये वो
    ले बहनों में जब घर आए वो
    मैं क्वीन हूं इसी की हूं

    वैसे हूं मैं बादी
    सीधी साधी लड़की
    पर लव लेके आटा ट्विस्ट

    मिले ऐसा पगला सा मेरे लिए
    जब कहूं करे बारिश
    ऐसा जो मिले तोह
    कभी जाने नहीं देंगे!

    बड़ी जोर से मोहब्बत हुई
    बड़े ज़ोर का तुझपे प्यार आ गया
    मेरे सवाल का तू ही जवाब है
    ये सवेरे सवेरे ही ख्वाब आ गया

    ये मान लो के दिल है घर तेरा
    हां ये मान लो के दिल है घर तेरा
    किरया प्यार से चुका देना तुम मेरा
    कहो ना रहने कब आओगे

    तुमसे जो दो पल बातें हो मेरी
    हां तुमसे जो दो पल बातें हो मेरी
    तो सारा दिन बादल ही जाता है
    ओह जान मेरी बोलो गले कब लगाओगे

    तेरे आने से मेरी आवारगी में
    कहते सभी है सुधार आ गया

    चोरी छिपे तुम्हें
    हूं यार देखती हूं
    चोरी छिपे तुम्हें
    हूं यार देखती हूं

    सारे चेहरों में
    चेहरा तेरा आ गया

    हो मेरे सवाल का
    तू ही जवाब है
    ये सवेरे सवेरे ही
    ख्वाब आ गया