Shehzada Lyrics – Sonu Nigam | Title Track
शहजादा शहजादा Title Track | Sonu Nigam | Shehzada
Shehzada Title Track Song Credits:
![]() |
Image Credit By T-Series |
Shehzada Title Track Lyrics in Hindi
छोटे छोटे ख्वाब लेके
सालों का हिसाब लेके
बांके सबका बंधु आ गया
तुक तुकी लगा के देख
दुग दुगी बजा के देख
आना था न किंटू आ गया
धूल का ये फूल जैसी
भोले का त्रिशूल जैस
छू ले आसमान देख लो
हो रोशनी में जगमगा के
तुम भी आइनाके लगा के
आन बान शान देख लो
मैं जो आ गया
मैं अब ना जाऊंगा
मैं सबका बन जाऊंगा
मैं बंदा सीधा ना सदा
पर अपना अपना से ज्यादा
बनूंगा है वादा
शहजादा हो शहजादा
शहजादा शहजादा शहजादा
मैं हूं हां हां हूं
शहज़ादा
शहजादा शहजादा
मैं बंदा सीधा ना सदा
पर अपना अपना से ज्यादा
बनूंगा है वादा हां हां
हाँ
शहज़ादा
शहजादा शहजादा
Post a Comment