Munda Sohna Hoon Main Lyrics – Shehzada | Diljit
मुंडा सोहना हूं मैं | शहज़ादा | कार्तिक आर्यन | कृति सनोन | दिलजीत दोसांझ, निकिता गांधी | टी-सीरीज़
शहजादा मूवी का मुंडा सोहना हूं मुख्य गीत है इसे दिलजीत दोसांझ, निखिता गांधी द्वारा गाया गया बिल्कुल नया हिंदी गीत है और इस नवीनतम गीत में कार्तिक आर्यन, कृति सनोन स्टारकॉस्ट के रूप में हैं। मुंडा सोना हूं मैं गाने के बोल कुमार जी ने लिखे हैं जबकि इसका संगीत प्रीतम जी ने दिया है और वीडियो का निर्देशन रोहित धवन ने किया है।
Munda Sona Hoon Main Song Credits:
इश्क में तूने जाने क्या
ऐसी चीज़ पिला दी
ले चल जहां ले जाना है
तुझको है आजादी
धूम चक चक
धूम चक चक
जबसे मिली तू मुझे
यारों से रहा ना कोई काम वे
हां जबसे मिली तू मुझे
यारों से रहा ना कोई काम वे
ऐसी ज्यादा सोहनी है तू
सोहनी रख दून मैं
तेरा नाम वे
तेरा रखूंगा ख्याल
मेरी जिम्मेवारी है
कह दे घर वालों से
के अब मेरी बारी है
उन्हें छोड़ के तू बस
मेरी होने वाली है
तेरी गली में ही
घोड़ी मैंने मोड़ दी
मुंडा सोहना हूं मैं
कुड़ी तू करोड़ दी
हो मुंडा सोना हूं मैं
कुड़ी तू करोड़ दी
तेरे लिए मैंने
पहली वाली छोड़ दी
मुंडा सोहना है तू
कुड़ी मैं करोड़ दी
मुंडा सोहना है तू
कुड़ी मैं करोड़ दी
मुंडा सोना हूं मैं
कुड़ी तू करोड़ दी
तेरे लिए मैंने
पहली वाली छोड़ दी
इश्क में तूने जाने क्या
ऐसी चीज़ पिला दी
ले चल जहां ले जाना है
तुझको है आजादी
कहे तुझे जवानी
कर शूरू कहानी
तू कर मुझे तांग सोनेया
सबको ना कर दी
तुझको हां कर दी
मैं जाना तेरे संग सोनेया
हम्म.. मेरे जैसा आशिक है कोई
बंदा मैं क्लासिक है कोई
मेरे कदम काथ सा है कोई
सर फिर जात सा है कोई
तेरे डैड से लड़ जाए कोई
फिर जोड़ी भी पड़ जाए कोई
नो फैट फैट लेफ्ट टू राइट
धूम चक चक की तरह
धूम धूम चक
धूम धूम चक
धूम धूम चक..
हो कल रात मैंने कहा दिया
मेरे यारों से
मैं तो चांद को चुरा के
लाया हूं सितारों से
अब तुझको बच्चा के
रखूंगा मैं सारें से
तेरी गली में ही
घोड़ी मैंने मोड़ दी
मुंडा सोहना हूं मैं
कुड़ी तू करोड़ दी
हो मुंडा सोना हूं मैं
कुड़ी तू करोड़ दी
तेरे लिए मैंने
पहली वाली छोड़ दी
मुंडा सोहना है तू
कुड़ी मैं करोड़ दी
मुंडा सोहना है तू
कुड़ी मैं करोड़ दी
मुंडा सोना हूं मैं
कुड़ी तू करोड़ दी
तेरे लिए मैंने
पहली वाली छोड़ दी
इश्क में तूने जाने क्या
ऐसी चीज़ पिला दी
ले चल जहां ले जाना है
तुझको है आजादी
Post a Comment