Search Suggest

Munda Sohna Hoon Main Lyrics – Shehzada | Diljit

मुंडा सोहना हूं मैं Lyrics कुड़ी तू करोड़ दी हो मुंडा सोना हूं मैं कुड़ी तू करोड़ दी Lyrics

मुंडा सोहना हूं मैं | शहज़ादा | कार्तिक आर्यन | कृति सनोन | दिलजीत दोसांझ, निकिता गांधी | टी-सीरीज़

शहजादा मूवी का मुंडा सोहना हूं मुख्य गीत है इसे दिलजीत दोसांझ, निखिता गांधी द्वारा गाया गया बिल्कुल नया हिंदी गीत है और इस नवीनतम गीत में कार्तिक आर्यन, कृति सनोन स्टारकॉस्ट के रूप में हैं। मुंडा सोना हूं मैं गाने के बोल कुमार जी ने लिखे हैं जबकि इसका संगीत प्रीतम जी ने दिया है और वीडियो का निर्देशन रोहित धवन ने किया है।

Munda Sona Hoon Main Song Credits:


Munda Sohna Hoon Main Lyrics – Shehzada | Diljit
Image Credit T-Series

मुंडा सोना हूं मैं कुड़ी तू करोड़ दी Lyrics in Hindi

इश्क में तूने जाने क्या
ऐसी चीज़ पिला दी
ले चल जहां ले जाना है
तुझको है आजादी

धूम चक चक
धूम चक चक

जबसे मिली तू मुझे
यारों से रहा ना कोई काम वे
हां जबसे मिली तू मुझे
यारों से रहा ना कोई काम वे

ऐसी ज्यादा सोहनी है तू
सोहनी रख दून मैं
तेरा नाम वे

तेरा रखूंगा ख्याल
मेरी जिम्मेवारी है
कह दे घर वालों से
के अब मेरी बारी है

उन्हें छोड़ के तू बस
मेरी होने वाली है
तेरी गली में ही
घोड़ी मैंने मोड़ दी

मुंडा सोहना हूं मैं
कुड़ी तू करोड़ दी
हो मुंडा सोना हूं मैं
कुड़ी तू करोड़ दी

तेरे लिए मैंने
पहली वाली छोड़ दी

मुंडा सोहना है तू
कुड़ी मैं करोड़ दी
मुंडा सोहना है तू
कुड़ी मैं करोड़ दी

मुंडा सोना हूं मैं
कुड़ी तू करोड़ दी
तेरे लिए मैंने
पहली वाली छोड़ दी

इश्क में तूने जाने क्या
ऐसी चीज़ पिला दी
ले चल जहां ले जाना है
तुझको है आजादी

कहे तुझे जवानी
कर शूरू कहानी
तू कर मुझे तांग सोनेया

सबको ना कर दी
तुझको हां कर दी
मैं जाना तेरे संग सोनेया

हम्म.. मेरे जैसा आशिक है कोई
बंदा मैं क्लासिक है कोई
मेरे कदम काथ सा है कोई
सर फिर जात सा है कोई

तेरे डैड से लड़ जाए कोई
फिर जोड़ी भी पड़ जाए कोई
नो फैट फैट लेफ्ट टू राइट
धूम चक चक की तरह
धूम धूम चक

धूम धूम चक
धूम धूम चक..

हो कल रात मैंने कहा दिया
मेरे यारों से
मैं तो चांद को चुरा के
लाया हूं सितारों से

अब तुझको बच्चा के
रखूंगा मैं सारें से
तेरी गली में ही
घोड़ी मैंने मोड़ दी

मुंडा सोहना हूं मैं
कुड़ी तू करोड़ दी
हो मुंडा सोना हूं मैं
कुड़ी तू करोड़ दी

तेरे लिए मैंने
पहली वाली छोड़ दी

मुंडा सोहना है तू
कुड़ी मैं करोड़ दी
मुंडा सोहना है तू
कुड़ी मैं करोड़ दी

मुंडा सोना हूं मैं
कुड़ी तू करोड़ दी
तेरे लिए मैंने
पहली वाली छोड़ दी

इश्क में तूने जाने क्या
ऐसी चीज़ पिला दी
ले चल जहां ले जाना है
तुझको है आजादी

Post a Comment

NextGen Digital Welcome to WhatsApp chat
Howdy! How can we help you today?
Type here...