-->

Taare Lyrics | Tanishk Bagchi | Rashmi Virag | Bhushan Kumar

Taare Lyrics | Tanishk Bagchi | Rashmi Virag | Bhushan Kumar

Taare Song Credits:



Taare Lyrics | Tanishk Bagchi | Rashmi Virag | Bhushan Kumar
Image Credit by T Series

Taare Song Lyrics in Hindi

मुझे पता है, तू है मेरा
तुझको खबर भी है ये क्या?
जैसे धड़कता दिल है मेरा
तेरा भी वैसे धड़के क्या?

मुझे अपने दिल की बात जरा
तू खुलके आज बता दे
मेरे चैन से तो ना पौन
मेरी नींदीं लौता दे
है प्यार तो मुझे
प्यार से कह दो, कह दो

ये जो तारे हैं सारे
है सब तुम्हारे
एक बस मेरा तेरा दिल
तू ये माने ना माने
कर ले बहाने
तू ही है मेरी मंजिल

तो फिर आ भी जाओ, न सताओ
जीना हुआ है मुश्किल
ये जो तारे हैं सारे
है सब तुम्हारे
एक बस मेरा तेरा दिल

तेरे लिए मैं जमाने से लड्डू
रोये तू अगर, मैं भी रो पदूं
मैं तेरे बिना न जी पाऊंगा
रूठेगी अगर तो मार जाऊंगा

मुझे अपने दिल की बात जरा
तू खुलके आज बता दे
मेरे चैन से तो ना पौन
मेरी नींदीं लौता दे
है प्यार तो मुझे
प्यार से कह दो, कह दो

ये जो तारे हैं सारे
है सब तुम्हारे
एक बस मेरा तेरा दिल
तू ये माने ना माने
कर ले बहाने
तू ही है मेरी मंजिल

तो फिर आ भी जाओ, न सताओ
जीना हुआ है मुश्किल
ये जो तारे हैं सारे
है सब तुम्हारे
एक बस मेरा तेरा दिल

See Also :