Search Suggest

माई है ना | Maai Hai Na Lyrics in Hindi – Jubin Nautiyal and Payal Dev

मेरे चांद सितारे दो नैना मुझे और किसी से क्या लेना मुझे और किसी से क्या लेना ! जग साथ नहीं तो दुख कैसा मेरे साथ मेरी माई है ना मेरे साथ मेरी माई

Maai Hai Na Lyrics in Hindi – Manoj Muntashir | Jubin Nautiyal


 आती है तो आये
पथ में सौ बाधायें
तू मेरे माथे पर मां
आशीर्वाद का टीका है


चिट्ठी ना संदेशा
फिर भी मैंने देखा
जब जब मैं रोया माई
तेरा आँचल भींगा है
तेरी ममता के आगे
हर सुख फीका है


मेरे चांद सितारे दो नैना
मुझे और किसी से क्या लेना
मुझे और किसी से क्या लेना !
जग साथ नहीं तो दुख कैसा
मेरे साथ मेरी माई है ना
मेरे साथ मेरी माई है ना !


मेरे चांद सितारे दो नैना
मुझे और किसी से क्या लेना
मुझे और किसी से क्या लेना !
जग साथ नहीं तो दुख कैसा
मेरे साथ मेरी माई है ना
मेरे साथ मेरी माई है ना !


कागज की नाव है ये दुनिया
तो ऐसी नावों में बहना क्या
जब मेरा भरोसा है माई
औरों के भोरोसे रहना क्या


ऐसा तो कोई दर्द नहीं
तू जिससे रुहाई दे ना सके
वो पीर जगत में बनी नहीं
तू जिसकी दवाई दे ना सके


तेरे आगे ये मन खोल दिया
अब और किसी से क्या कहना
और किसी से क्या कहना !
जग साथ नहीं तो दुख कैसा
मेरे साथ मेरी माई है ना
मेरे साथ मेरी माई है ना !


मेरे चांद सितारे दो नैना
मुझे और किसी से क्या लेना
मुझे और किसी से क्या लेना !
जग साथ नहीं तो दुख कैसा
मेरे साथ मेरी माई है ना
मेरे साथ मेरी माई है ना !


हे गिरजा हे माँ दुर्गा
ब्रह्मवादिनी हे आर्या
तेरी शरण में शीश झुके माँ
कत्त्यायनी नमन तुझे


सर्व-मंगल-मांगल्ये
शिव सर्वार्थ साधिके
शरण्ये त्र्यंबके गौरी
नारायणी नमोस्तु ते
हे गिरजा हे माँ दुर्गा
ब्रह्मवादिनी हे आर्या
तेरी शरण में शीश झुके माँ
कत्त्यायनी नमन तुझे


सर्व-मंगल-मांगल्ये
शिव सर्वार्थ साधिके
शरण्ये त्र्यंबके गौरी
नारायणी नमोस्तु ते
नारायणी नमोस्तु ते


पुनम की तरह दम दम धमके
तेरे दाम की अमावस्या की रैना
जग साथ नहीं तो दुख कैसा
मेरे साथ मेरी माई है ना
मेरे साथ मेरी माई है ना


मेरे चांद सितारे दू नैना
मुझे और किसी से क्या लेना
मेरे चांद सितारे द नैना
मुझे और किसी से क्या लेना
मुझे और किसी से क्या लेना


जग साथ नहीं तो दुख कैसा
मेरे साथ मेरी माई है ना
जग साथ नहीं तो दुख कैसा
मेरे साथ मेरी माई है ना
मेरे साथ मेरी माई है ना

Post a Comment

NextGen Digital Welcome to WhatsApp chat
Howdy! How can we help you today?
Type here...