Latest Updates

View All

माई है ना | Maai Hai Na Lyrics in Hindi – Jubin Nautiyal and Payal Dev

Content Outline

    Maai Hai Na Lyrics in Hindi – Manoj Muntashir | Jubin Nautiyal


     आती है तो आये
    पथ में सौ बाधायें
    तू मेरे माथे पर मां
    आशीर्वाद का टीका है


    चिट्ठी ना संदेशा
    फिर भी मैंने देखा
    जब जब मैं रोया माई
    तेरा आँचल भींगा है
    तेरी ममता के आगे
    हर सुख फीका है


    मेरे चांद सितारे दो नैना
    मुझे और किसी से क्या लेना
    मुझे और किसी से क्या लेना !
    जग साथ नहीं तो दुख कैसा
    मेरे साथ मेरी माई है ना
    मेरे साथ मेरी माई है ना !


    मेरे चांद सितारे दो नैना
    मुझे और किसी से क्या लेना
    मुझे और किसी से क्या लेना !
    जग साथ नहीं तो दुख कैसा
    मेरे साथ मेरी माई है ना
    मेरे साथ मेरी माई है ना !


    कागज की नाव है ये दुनिया
    तो ऐसी नावों में बहना क्या
    जब मेरा भरोसा है माई
    औरों के भोरोसे रहना क्या


    ऐसा तो कोई दर्द नहीं
    तू जिससे रुहाई दे ना सके
    वो पीर जगत में बनी नहीं
    तू जिसकी दवाई दे ना सके


    तेरे आगे ये मन खोल दिया
    अब और किसी से क्या कहना
    और किसी से क्या कहना !
    जग साथ नहीं तो दुख कैसा
    मेरे साथ मेरी माई है ना
    मेरे साथ मेरी माई है ना !


    मेरे चांद सितारे दो नैना
    मुझे और किसी से क्या लेना
    मुझे और किसी से क्या लेना !
    जग साथ नहीं तो दुख कैसा
    मेरे साथ मेरी माई है ना
    मेरे साथ मेरी माई है ना !


    हे गिरजा हे माँ दुर्गा
    ब्रह्मवादिनी हे आर्या
    तेरी शरण में शीश झुके माँ
    कत्त्यायनी नमन तुझे


    सर्व-मंगल-मांगल्ये
    शिव सर्वार्थ साधिके
    शरण्ये त्र्यंबके गौरी
    नारायणी नमोस्तु ते
    हे गिरजा हे माँ दुर्गा
    ब्रह्मवादिनी हे आर्या
    तेरी शरण में शीश झुके माँ
    कत्त्यायनी नमन तुझे


    सर्व-मंगल-मांगल्ये
    शिव सर्वार्थ साधिके
    शरण्ये त्र्यंबके गौरी
    नारायणी नमोस्तु ते
    नारायणी नमोस्तु ते


    पुनम की तरह दम दम धमके
    तेरे दाम की अमावस्या की रैना
    जग साथ नहीं तो दुख कैसा
    मेरे साथ मेरी माई है ना
    मेरे साथ मेरी माई है ना


    मेरे चांद सितारे दू नैना
    मुझे और किसी से क्या लेना
    मेरे चांद सितारे द नैना
    मुझे और किसी से क्या लेना
    मुझे और किसी से क्या लेना


    जग साथ नहीं तो दुख कैसा
    मेरे साथ मेरी माई है ना
    जग साथ नहीं तो दुख कैसा
    मेरे साथ मेरी माई है ना
    मेरे साथ मेरी माई है ना