Teri Yaadein Lyrics | Stebin Ben | Jasmin Bhasin | Sunny Inder | Kumaar
Teri Yaadein - Lyrics | Stebin Ben & Jasmin Bhasin | Sunny Inder | Kumaar | Zee Music Originals
Songs Credits
Teri Yaadein - Lyrics in Hindi | Stebin Ben & Jasmin Bhasin | Sunny Inder | Kumaar | Zee Music Originals
दिल लगा करके दिल गँवा बैठा
तुझको अपना मैं बना बैठा
हाँ दिल लगा करके दिल गँवा बैठा
तुझको अपना मैं बना बैठा
दूर रह के भी तेरा हूं
दूर रह के भी तेरा हूं
किसी और का
किसी और का होने नहीं देती
तेरी यादें तेरी यादें
मुझे रातों को सोने नहीं देती
तेरी यादें तेरी यादें
मुझे रातों को सोने नहीं देती
तेरी यादें तेरी यादें
मुझे रातों को सोने नहीं देती
तेरी यादें तेरी यादें
तेरा असर है तुझपे नज़र है
तेरा असर है तुझपे नज़र है
तेरी वजह से ही तो
खुद की खबर है
कभी मैं न रहा तन्हा
यही कहता है हर लम्हा
दूर रह के भी तेरा हूं
दूर रह के भी तेरा हूं
मुझे रातों को
मुझे रातों को सोने नहीं देती
तेरी यादें तेरी यादें
मुझे रातों को सोने नहीं देती
तेरी यादें तेरी यादें
मुझे रातों को सोने नहीं देती
तेरी यादें तेरी यादें
मुझे रातों को सोने नहीं देती
तेरी यादें तेरी यादें
हो मैं देखता हूं आइना
तू आती मुझमें नज़र
तेरे साथ है सारी मंजिलें
तेरे साथ है हर इक सफर
तेरे इश्क में हूं मैं बना
तेरे इश्क में हूं मैं फना
मेरी धड़कनें तू गर सुने
तेरा नाम है लेती
किसी और का
किसी और का होने नहीं देती
तेरी यादें तेरी यादें
मुझे रातों को सोने नहीं देती
तेरी यादें तेरी यादें
मुझे रातों को सोने नहीं देती
तेरी यादें तेरी यादें
मुझे रातों को सोने नहीं देती
तेरी यादें तेरी यादें
Post a Comment