Search Suggest

वो जो मुकर गयी थी जिसके लिए, मुझे भी बात वही मनमानी थी - जय ओझा (Jai Ojha)

की बड़ी अजीब ये परेशानी थी, मेरी अना की ये कहानी थी वो जो मुकर गयी थी जिसके लिए मुझे भी बात वही मनमानी थी

वो जो मुकर गयी थी जिसके लिए, मुझे भी बात वही मनमानी थी

वो जो मुकर गयी थी जिसके लिए, मुझे भी बात वही मनमानी थी


 की बड़ी अजीब ये परेशानी थी, 
मेरी अना की ये कहानी थी  
वो जो मुकर गयी थी जिसके लिए 
मुझे भी बात वही मनमानी थी 


कुछ फूल थे मुरझाये से 
उसकी फक्त एक निशानी थी 
भले नया नया वो कमरा था 
कमरे में तस्वीर वही पुरानी थी


वो जो मुकर गयी थी जिसके लिए 
मुझे भी बात वही मनमानी थी 


की सिर्फ तुम हो सिर्फ तुम ही रहोगे
कितनी झूठी ये कहानी थी 
की सिर्फ तुम हो सिर्फ तुम ही रहोगे
कितनी झूठी ये कहानी थी 


 वो जो भूल गई थी न जाते जाते 
अरे बात वही तो याद दिलानी थी 
वो जो मुकर गयी थी जिसके लिए 
मुझे भी बात वही मनमानी थी 


तस्वीरें देखते रहे हर वक़्त उसकी 
जिंदगी यु थोड़ी गवानी थी 
जलाई और जलानी पड़ी यादे सारी 
भाई हमको भी  जान बचानी थी 


वो जो मुकर गयी थी जिसके लिए 
मुझे भी बात वही मनमानी थी 


वो बात आखिर अधूरी रही 
कविताओं में जो उसे बतानी थी 
हम तो कच्चे शायर थे भाई 
ये तालियां खुदा की मेहरवानी थी 


वो बात आखिर अधूरी रही 
कविताओं में जो उसे बतानी थी 
हम तो कच्चे शायर थे भाई 
ये तालियां खुदा की मेहरवानी थी 


वो जो मुकर गयी थी जिसके लिए 
मुझे भी बात वही मनमानी थी 


बड़ी अजीब ये परेशानी थी, 
मेरी अना की ये कहानी थी  
वो जो मुकर गयी थी जिसके लिए 
मुझे भी बात वही मनमानी थी 

Post a Comment

NextGen Digital Welcome to WhatsApp chat
Howdy! How can we help you today?
Type here...