Pehli Baarish Mein | Jubin Nautiyal | Gurmeet, Karishma | Rochak Kohli | Bhushan K
सुकून, दर्द, याद, अश्क़, हँसी,
ख़्वाहिश, आरज़ू, हिज्र, इश्क़
सब तो है
बस इक तू ही नहीं, इस "पहली बारिश में"
ख़्वाहिश, आरज़ू, हिज्र, इश्क़
सब तो है
बस इक तू ही नहीं, इस "पहली बारिश में"
Gulshan Kumar & T-Series Present
Bhushan Kumar's
"Pehli Baarish Mein"
Bhushan Kumar's
"Pehli Baarish Mein"
पहली बारिश में Song Credits:
Credits:
Song: Pehli Baarish Mein
Artist: Jubin Nautiyal, Rochak Kohli
Music: Rochak Kohli
Lyrics: Gurpreet Saini, Gautam G Sharma
Music Production, Mix and Master: Aditya Dev
Plucks and Strokes: Tapas Roy
Plucks recorded by: Nitish R Kumar
Music Label: T-Series
पहली बारिश में Pehli Baarish Mein Lyrics in Hindi – Jubin Nautiyal
तेरे आने पे जाने क्यों
मेरी दुनिया ठहर जाए
तू जाए तो जाने क्यों
तेरा चेहरा नज़र आए
हर सुबह घर से निकलूं
किसी और जगह जाने को
पर राह मैं ले लेता हूं
जो तेरे घर जाए
मैं भिगना चाहता हूं
तेरे प्यार की बरसातों में
कहीं बीत ना जाए सावन
इसी ग़ज़रिश में
मैं हो गया हूं दीवाना
पहली बारिश में
मैं हो गया हूं दीवाना
पहली बारिश में
दिल दिल नहीं रहा मेरा
तेरी चाहत में
दिल दिल नहीं रहा मेरा
तेरी चाहत में
मैं हो गया हूं दीवाना
पहली बारिश में
मैं हो गया हूं दीवाना
पहली बारिश में
तारे ढूंढ़ता करता हूं
भारी बरसातों में
मैं हो गया हूं दीवाना
पहली बारिश में
मैं हो गया हूं दीवाना
पहली बारिश में
पहली बारिश में
हो तेरे लब से बूंदे जो टकराए
तेरी जुल्फों से जो छलक जाए
पानी में आग ही लग जाए
इस भीगी रात में
इसमें मेरी कोई गलती नहीं
कभी चलती है कभी चलती नहीं
धड़कन ये मेरी संभलती नहीं
जब तू हो साथ में
आंखें न खोलूं इस डर से
तेरा ख्वाब टूट न जाए
क्या हाल कर दिया मेरा
तेरी ख्वाहिश ने
मैं हो गया हूं दीवाना
पहली बारिश में
मैं हो गया हूं दीवाना
पहली बारिश में
दीवाना दीवाना दीवाना
चाहत में तेरी मैं दीवाना
हो दीवाना दीवाना दीवाना
चाहत में तेरी मैं दीवाना
होठों की ये नरमियां
सावन की ये बिजली
आंखों में खोने दो
होती है होने दो
थोडी हंसी ग़लतियाँ
बादल आज बरस जा
मेरी सिफारिश में
ऐ बादल आज बरस जा
मेरी सिफारिश में
मैं हो गया हूं दीवाना
पहली बारिश में
मैं हो गया हूं दीवाना
पहली बारिश में
दिल दिल नहीं रहा मेरा
तेरी चाहत में
दिल दिल नहीं रहा मेरा
तेरी चाहत में
तारे ढूंढ़ता करता हूं
भारी बरसातों में
मैं हो गया हूं दीवाना
पहली बारिश में
मैं हो गया हूं दीवाना
पहली बारिश में
पहली बारिश में