Search Suggest

अभी ना जाओ Abhi Na Jao Chhod Kar Lyrics in Hindi – Rafi, Asha

abhi na jao chhod kar lyrics english abhi na jao chhod kar lyrics shreya ghoshal abhi na jao chhod kar lyrics akriti kakkar abhi na jao chhod kar lyri

अभी ना जाओ

Song Title

:Abhi Na Jao Chhod Kar Hindi Lyrics Hum Dono (1961)

Singer

:Mohamad Rafi

Lyrics

:Sahir Ludhianvi

Music

:Jaidev

Music label

:Saregama

अभी ना जाओ Abhi Na Jao Chhod Kar Lyrics in Hindi – Rafi, Asha 

अभी ना जाओ छोड़कर कर

 के दिल अभी भरा नहीं

 

अभी ना जाओ छोड़कर कर

के दिल अभी भरा नहीं

 

अभी अभी तो आई होअभी अभी तो

अभी अभी तो आई हो

बहार बन के छाई हो

हवा ज़रा महक तो ले 

नजर ज़रा बहक तो ले

ये शाम ढल तो ले ज़रा

 

ये शाम ढल तो ले ज़रा

ये दिल संभल तो ले ज़रा

मैं थोड़ी देर जी तो लूँ

नशे के घूँट पी तो लूँ

नशे के घूँट पी तो लूँ

अभी तो कुछ कहा नहीं

अभी तो कुछ सूना नहीं

 

अभी ना जाओ छोड़कर कर

के दिल अभी भरा नहीं

सितारे झिलमिला उठे 

सितारे झिलमिला उठे 

चराग जगमगा उठे

बस अब ना मुझ को टोकना 

 

बस अब ना मुझ को टोकना 

ना बढ़ के राह रोकना

अगर मैं रुक गयी अभी

तो जा पाऊँगी कभी

यही कहोगे तुम सदा

के दिल अभी नहीं भरा

जो ख़त्म हो किसी जगह

ये ऐसा सिलसिला नहीं

 

अभी नहीं अभी नहीं

नहीं नहीं नहीं नहीं 

 

अभी ना जाओ छोड़कर कर

की दिल अभी भरा नहीं

 

अधूरी आस छोड़ के

अधूरी प्यास छोड़ के

जो रोज़ यूँ ही जाओगी

तो किस तरह निभाओगी

के ज़िन्दगी की राह में

जवाँ दिलों की चाह में

कई मकाम आयेंगे

जो हम को आजमाएंगे

 

बुरा ना मानों बात का

ये प्यार है गिला नहीं

 

यही कहोगे तुम सदा 

के दिल अभी भरा नहीं

 

हाँ दिल अभी भरा नहीं 

नहीं नहीं नहीं नहीं



Post a Comment

NextGen Digital Welcome to WhatsApp chat
Howdy! How can we help you today?
Type here...