-->

Lyrics of Mere Man Mandir Mein Hey Prabhu

Mere Man Mandir Mein Hey Prabhu Lyrics in Hindi

Mere Man Mandir Mein

Mere Man Mandir Mein Hey Prabhu Lyrics in Hindi

मेरे मन मंदिर में हे प्रभु जी, 
मन मंदिर में हे प्रभु जी 
जगमग ज्योति जगाओ 
जगमग ज्योति जगाओ 

अंधियारे में भटक रही हु 
अंधियारे में भटक रही हु  
अंधियारे में भटक रही हु 
अब तो राह दिखाओ 
जगमग ज्योति जगाओ

दुःख से मेरी भींगी पलकें 
दर्द के मारे पल पल छलके 
दुःख से मेरी भींगी पलकें  
दर्द के मारे पल पल छलके

खुशियों का सागर इन आँखों में 
खुशियों का सागर इन आँखों में 
लहर लहर लहराये 

हे प्रभु जी
मेरे मन मंदिर में हे प्रभु जी, 
मन मंदिर में हे प्रभु जी 
जगमग ज्योति जगाओ 
जगमग ज्योति जगाओ 

देख रहे नित् अजब तमाशा 
देख रहे नित् अजब तमाशा 
पल में आसा बने निराशा 

देख रहे नित् अजब तमाशा 
देख रहे नित् अजब तमाशा 
पल में आसा बने निराशा 

ऐसी आंख मिचोली से अब
ऐसी आंख मिचोली से अब 
मुझको मत बहलाओ 

हे प्रभु जी
मेरे मन मंदिर में हे प्रभु जी, 
मन मंदिर में हे प्रभु जी 
जगमग ज्योति जगाओ 
जगमग ज्योति जगाओ 

ऐसा वर दो ऐसा कर दो 
प्यार का रस  हृदय में भर दो
ऐसा वर दो ऐसा कर दो 
प्यार का रस  हृदय में भर दो

तन मन का सब दुःख मिट जाए
तन मन का सब दुःख मिट जाए 
ऐसा गीत सुनाओ 

हे प्रभु जी
मेरे मन मंदिर में हे प्रभु जी, 
मन मंदिर में हे प्रभु जी 
जगमग ज्योति जगाओ 
जगमग ज्योति जगाओ 
See Also :