नमस्कार, आज मैं ऑफिस से घर जा रहा था तो मेरे बगल में बैठा मेरे ही ऑफिस के एक एम्प्लोयी ने पूछा, की सर दिवाली आने वाली है आप बच्चो को क्या गिफ्ट देंगे जो उन्हें अपनी जिंदगी में काम आये, मैं ऑफिस के बाद बच्चो को टूशन भी देता हु उन्ही बच्चो के लिए वो पूछ रहा था| मैं सोच में पड़ गया की बात तो सही है, कुछ गिफ्ट तो देना चाहिए जो उन्हें अपने जिंदगी में काम आये, और दिवाली से अच्छा समय कब हो सकता है किसी को गिफ्ट देने के लिए|
बहुत सोचने के बाद मैंने निर्णय लिया की मैं उन्हें बुक्स गिफ्ट करूँगा तो मैंने ऑनलाइन कुछ बुक्स आर्डर किये, और ये बुक्स थे जिन्हे पढ़ने के बाद जिंदगी में नए विचार तथा नया नजरिया बनाना शुरू हो जाते है, जैसे की एक सक्सेस फुल इंसान की मेन्टेलिटी और एक Unsuccessful इंसान की मेन्टेलिटी में क्या फर्क होता है| उन बुक्स को पढ़ने के बाद उन बुक्स में से कुछ Short Motivational Story in Hindi for Success की कुछ स्टोरी शेयर करना चाहता हु|
जेफ्फ बेज़ोस (Jeff Bezos) की एक लाइन है, की मुझे अधिक समय नहीं चाहिए बल्कि उसी समय में अधिक चाहिए|
आज हम बात करेंगे की कुछ छोटे छोटे किस्से जो की हमें बताएगी की सब के पास समय एक सा ही होता है बस उस समय को हम कैसे Use करते है इस में इम्पोर्टेन्ट है|
"You Don't Have to Be Great to Start, You Have To Start To Become Great"
आपको को महान होने की जरुरत नहीं है शुरुआत करने के लिए, बल्कि आपको शुरुआत करनी पड़ेगी महान बनने के लिए| सफल लोग एक सिंपल प्रिंसिपल पर काम करते है उनका कहना रहता है की "They Don't Wait They ACT" एक्ट (ACT) का मतलब है "एक्टिंग चेंजिंग थिंग्स" की कुछ ऐसा करो की जो आज तक चला आ रहा है वो बदले |
Short Motivational Story in Hindi for Success
धीरूभाई अंबानी एक साधारण स्कूल के मास्टर के बेटे थे, वे अपने शुरुआती दौर में भजिया बेचा करते थे| और आज अंबानी का क्या स्टैण्डर्ड है दुनिया जानती है| क्युकी फर्क नहीं पड़ता की आप शुरुआत कैसे कर रहे है, फर्क ये पड़ता है की आप ख़त्म कहा पर कर रहे है|
कर्सन भाई पटेल जो आज निरमा कंपनी के मालिक है वो भी अपने शुरुआती दिन में अपने घर की बॉलकनी में बैठकर निरमा बनाया करते थे और अपने साइकिल में ही बैठकर घर घर निरमा को बेचने का काम करते थे| उन्होंने शुरुआत एक घर के बॉलकनी से की है लेकिन अब आज देश के लगभग हर घर में निरमा डिटर्जन है|
इनफ़ोसिस (Infosys) के फाउंडर नारायण मुर्ति एक गरीब परिवार से थे उनका सपना था IIT मे जाना उन्होंने एग्जाम पास भी कर लिया लईकिन उनके पास IIT में दाखिला लेने तक के भी पैसे नहीं थे| उनको अपने बीवी के गनहे बेच के IIT में एडमिशन लिया और आज IIT उन पर केस स्टडी लिख रही है|
Short Motivational Story in Hindi for Success
एयरटेल के फाउंडर मिस्टर सुनील मित्तल ऐसे ही बिज़नेस बना बनाया नहीं मिला, वो भी अपने शुरुआती दौर में अपने ट्रक में सोया करते थे| जहां पर ड्राइवर सोते थे वही पर सोते थे|
कोनोसुके मात्सुशिता अपनी 23 साल की उम्र में एक कंपनी में ओपरेंट्स / जूनियर मजदूर टाइप की जॉब कर रहे थे | एक दिन वो अपने बॉस के पास इम्प्रूव वर्शन ऑफ़ लाइट ले के गए तो उनके बॉस ने चिल्ला के भगा दिया की तुम्हरे पास कोई दिमाक ही नहीं है, ये तुम मार्किट में बेचोगे, तब उन्होंने अपने घर के बेसमेंट में बैठ कर नए डिसीजन के बल्ब बनाये और साइकिल में ही जा कर घर घर, गली गली बेचा करते थे, आज वही दुनिया की 10 सबसे बड़ी कम्पनी में से एक है पैनासोनिक|
कर्नल सांडर्स, फाउंडर ऑफ़ KFC, क्या आप को पता है की इन्होने यह कंपनी अपनी 65 ईयर की आगे में खोली थी, और लगभग 1009 बार इनके रेसिप को रिजेक्ट किया गया था| इनका कहना था की Don't wait for the good luck to happen, खुद को ही कुछ करना पड़ेगा|
Moral of all these Short Motivational Story
जिन्दगी में कुछ करने के लिए कुछ बड़ा बनने के लिए एक छोटी शुरुआत और उस शुरुआत में फोकस तो करना ही पड़ेगा, एलोने मास्क की बचपन की एक घटना के बारे में बताता हु वो जब कुछ सोच रहे थे तो उन्हें कुछ सुनाई नहीं देता था उनके घर वालो को लगा की उनके कान में कोई प्रॉब्लम है तो वह उनके कान का ऑपरेशन भी करवा दिए फिर भी जब वो कुछ सोचने लगते तो उन्हें कुछ सुनाई नहीं देता था बाद में पता चला की उनका कान बिलकुल ठीक था वो सोच में इतना खो जाते थे की उनकी सारी इन्द्रियाँ एक जगह में काम करने लगती थी|
सिर्फ व्यस्त रहना महत्वपूर्ण नहीं है क्युकी व्यस्त तो चीटिया भी रहती है| Just Avoid Spending Your Time And Money Which Does Not Contribute To Your Success|
More article about Short Motivational Story in Hindi for Success
Post a Comment